ताज़ा खबर

रीवा कांग्रेस इकाई ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 29, 2025 03:59 PM   City:रीवा

रीवा जिले में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा और शहर अध्यक्ष अशोक पटेल 'झब्बू' के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता विवेकानंद पार्क में एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले लंबे समय से लंबित पड़े हैं, और राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर पहल नहीं कर रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार तत्काल विवादित अधिसूचना को वापस ले। कांग्रेस का दावा है कि यदि ऐसा कर दिया जाए तो ओबीसी वर्ग की करीब 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा।

कांग्रेस नेताओं की मांग,


कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ओबीसी वर्ग को उसका विधिसम्मत हक मिलना चाहिए, लेकिन सरकार लगातार टालमटोल कर रही है। यही वजह है कि कांग्रेस ने आज सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक आवाज बुलंद की है।

कांग्रेसियों ने दी सरकार को चेतावनी,

ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ओबीसी आरक्षण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। रीवा से कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अब आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में और गरमाने वाला वाला है।