ताज़ा खबर

रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने यूपी से रीवा पहुँची नशे की खेप होंडा कार दो आरोपियो के साथ पकड़ा।

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 20, 2025 02:25 PM   City:रीवा

  पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आरती सिंह एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्या.) हिमाली पाठक के निर्देशन में थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने पुलिस टीम  के साथ नाकाबंदी कर यूपी बनारस से आ रही अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ़्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।

नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले 02 आरोपी  गिरफ़्तार ;-

रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना क्षेत्रांतर्गत NH30 रोड महसुआ ओवर ब्रिज पर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर सफेद रंग की होण्डा अमेज कार क्रमाँक UP65DY1382 में अवैध नशीली कफ सिरप का परिवहन कर रहे आरोपी 01- दीपक पाण्डेय पिता श्री रामलाल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष नि. प्रेमनगर सतना थाना कोतवाली सतना जिला सतना एवं 02-अमित तिवारी पिता वासुदेव तिवारी उम्र 27 वर्ष नि. सिमरी बैस थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.) के संयुक्त अधिपत्य से 15 कार्टून में कुल 1800 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप कीमती 3,51,000 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की होण्डा अमेज कार क्रमाँक UP65DY1382 कीमती 10,00,000 रूपये की जप्त किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । 

यूपी से एमपी लाकर सप्लायर करने वाले सप्लायर गिरोह जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा।

बताया जाता है की रायपुर कर्चुलियान पुलिस लगातार इस तरह की कार्यवाही करने में सफल इसके कुछ दिन पहले ही इसी तरह से नशे की खेप पकड़ी थी बड़ी बात तो यह है की सभी पकड़े गए थोक सप्लायर है टीआई अतुल त्रिपाठी ने यह भी बताया है की पुलिस उन लोगों तक जल्द पहुँचने वाली जिनके द्वारा यूपी से एमपी के लिए लगातार काम कर रहे हैं ।

जप्त मसरूका- 01- 1800 शीशी ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती 3,51,000 रूपये,

02- सफेद रंग की होण्डा अमेज कार क्रमाँक UP65DY1382 कीमती    10,00,000 रूपये

उपरोक्त कार्यवाही में भूमिका – थाना प्रभारी निरी. अतुल कुमार त्रिपाठी, सउनि. रामबहोर तिवारी, प्रआर. 170 रमेश प्रताप सिंह, आर.485 अभय कुमार यादव, आर. 1021 अखिल सिंह, आरक्षक 891 उत्कृष्ट सिंह का कार्यवाही में मुख्य योगदान रहा ।