अजय अवस्थी को मिला राहुल गांधी व जीतू पटवारी का आशीर्वाद,अवस्थी बने शहडोल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा शहडोल जिला के नए कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए अजय अवस्थी दिनांक 16 अगस्त 2025 को शाम ये खबर मिलते ही पूरे नगर में खुशी की उमंग दौड़ पडी है।
अजय अवस्थी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहडोल;-
अजय अवस्थी एक मिलनसार एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति है इनके द्वारा सामाजिक कार्य भी किया जाता है लोगों का हुजूम इनके कार्यालय में हमेशा लगा रहता है अजय अवस्थी के अध्यक्ष बनने से शहडोल शहर को उज्जवल भविष्य मिलेगा एवं कांग्रेस पार्टी को एक मजबूत शिखर मिलेगा अजय अवस्थी की समाज मे काफी प्रतिष्ठा एवं प्रेम है और शहर के बड़े से लेकर छोटे हर व्यक्ति को आप सम्मान देते है आप एक व्यापारी के साथ साथ आप कृषि कार्य में भी रुचि रखते है आपका राजनीति कार्यकाल भी काफी दिलचस्प है।
अजय अवस्थी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहडोल;-
आप पूर्व महासचिव,सचिव,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस शहडोल पर्यवेक्षक ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमेटी झारखंड, अध्यक्ष संभागीय काष्ठ एवं व्यवसायी संघ एवं प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (मीडिया विभाग) रह चुके हैं आप अपना राजनीतिक आदर्श स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को मानते हैं और उनके ही आदर्शो पर चलते हैं आपकी विशेषता है कि आप एक समाजसेवी है और समाज के किसी भी जाति और धर्म के लोगों की मदद आपके द्वारा की जाती है यही वजह है कि आपका सम्मान नगर के हर धर्म के लोग करते है आज आपको इस पद के मिलने पर लोगों मे खुशी का माहौल है हर कोई आशा कर रहा है कि आप इस पद पर रह कर शहडोल शहर को एक उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएंगे हम सबको उम्मीद है आप हम सब की उम्मीद पर खरे उतरेंगे।
