ताज़ा खबर

रीवा में लूट की बड़ी वारदात: पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और एक अन्य महिला से बदमाशों ने छीना बैग, लाखों के जेवर व नकदी गायब।

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 21, 2025 03:33 PM   City:रीवा

रीवा शहर में बुधवार को दिनदहाड़े दो महिलाओं से लूट की सनसनीखेज घटनाएं सामने आईं। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह की बेटी एवं पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन कुमुदिनी सिंह का बैग बदमाशों ने छीन लिया। यही नहीं, उसी जगह पर दूसरी महिला का भी बैग छीना गया जिसमें 10 लाख रुपए से अधिक के जेवरात थे। दोनों ही घटनाएं सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज मोड़ के पास हुईं।

कुमुदिनी सिंह;-

पूर्व सीएम की बेटी बोलीं- अब भी हाथ-पांव कांप रहे हैं।

कुमुदिनी सिंह ने पुलिस को बताया कि वे बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थीं। इसी दौरान एजी कॉलेज के पास बदमाशों ने पहले एक व्यक्ति का मोबाइल छीना। यह देखकर उन्होंने बैग सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनके पास आकर बैग छीन लिया। उनके बैग में करीब 30 हजार रुपए नकद थे। घटना से वे दहशत में आ गईं और कहा- आज अहसास हुआ कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता था, अब भी हाथ-पांव कांप रहे हैं।

दूसरी महिला के बैग में थे लाखों के जेवर-

इसी स्थान पर बुधवार को ही एक और महिला अंजलि द्विवेदी के साथ भी लूट की वारदात हुई। उनके देवर राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि जब वे जबलपुर जाने के लिए ऑटो से स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे, तभी बदमाशों ने बैग छीन लिया। उसमें लाखों रुपए कीमत के जेवर और गहने थे।

पुलिस की कार्रवाई-

दोनों ही मामलों में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की लोकेशन बोदा बाग क्षेत्र में मिलने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।