बिछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद विंध्य सत्ता, रीवा।

रीवा शहर के बिछिया थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख अठारह हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।
बिछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार,
मामला 20 अगस्त 2025 की रात का है, जब फरियादी पशुपतिनाथ यादव ने थाना बिछिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP17 MS 7812) किराए के मकान पी.एम. आवास से चोरी हो गई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर करन दाहिया, शिवेन्द्र पटेल उर्फ गुल्लू और नागेन्द्र पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
उधर, पुलिस की दूसरी टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आरिफ खान उर्फ नशे, निवासी अजन्ता टाइल्स के पास, बिछिया बताया। उसके पास से मिली मोटरसाइकिल के कागजात नहीं थे और उसने स्वीकार किया कि वह बाइक को बेला (सतना) से चोरी कर लाया है।
पुलिस ने कुल चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कीं, जिनमें दो पल्सर, एक हीरो स्प्लेंडर और एक एचएफ डीलक्स शामिल हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
