ताज़ा खबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा दावा राशि का वितरण किसानों को मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 11, 2025 02:48 PM   City:छिंदवाड़ा


केन्द्रीय मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज झून्झून राजस्थान से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष रबी 2023-24, खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 का जिले के लाभांवित 118716 कृषकों को कुल राशि 24.86 करोड़ रूपये का बीमा दावा राशि का वितरण किया गया।  


फसल बीमा दावा राशि का वितरण कार्यक्रम बैठक की फोटो -

        उप संचालक कृषि  जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर फसल बीमा दावा राशि का वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष छिंदवाडा में आयोजित किया गया, जिसमें  मेरसिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ  रामाराव लाडे, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान मोर्चा  संजय पटेल, जिला मंत्री भारतीय किसान संघ  राहुल वसूले, जनप्रतिनिधि, लाभांन्वित कृषक, सहायक संचालक कृषि सरिता सिंह, कृषि अधिकारी एवं जिला प्रतिनिधि भारतीय कृषि बीमा कंपनी  संजय पठाडे उपस्थित रहे।