सरपंच कोरसर के नेतृत्व में सुकन्या योजना का खोला गया खाता बच्चों को पुरस्कृत कर बढ़ाया गया उत्साहवर्धन:- डॉ स्वाति सिंह

चितरंगी तहसील अंतर्गत कोरसर ग्राम पंचायत क्षेत्र मे सरस्वती विद्यालय कोरसर के शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं सुकन्या योजना अंतर्गत 0 से 10 वर्ष के बच्चियों का खाता खुलने से बहुत ही लाभ है शासन द्वारा चलाए गए सुकन्या योजना मे जमा किए गए एक मुस्त राशि प्राप्त होता है एवं जब सुकन्या की राशि 18 वर्ष बाद जब निकाली जाती है तब पठन पाठन एवं शादी विवाह में बच्चियों के अभिभावकों को एक मुस्त राशि का जो सहयोग मिलता है वह राशि एक ऐतिहासिक राशि मानी जाती है
डॉ स्वाति सिंह चंदेल सरपंच ने बच्चों को पानी बाटल,ड्राइंग बॉक्स देकर उत्साहित किया ;-
जिससे अभिभावकों को बहुत ही मदद मिलती है,सरपंच ने सुकन्या योजना की पहली राशि देने की बात कहीं उन्होंने कहीं की मेरी दो बेटियां है मैं अपनी दो बेटियां का भी सुकन्या योजना में खाता खोलाई हूं। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों से कहीं की पठन-पाठन में बच्चों की भविष्य के देखते हुए अच्छी शिक्षा व्यवस्था दें किसी प्रकार की कमी होने पर सरपंच का दायित्व होने के नाते मुझे अवगत कराएं। डॉ स्वाति सिंह चंदेल सरपंच ने बच्चों को पानी बाटल,ड्राइंग बॉक्स देकर उत्साहवर्धन के साथ-साथ मनोबल भी बढ़ाया।कार्यक्रम में शामिल रहीं डॉ. स्वाति सिंह चंदेल सरपंच कोरसर,सचिन सिंह चंदेल समाजसेवी, योगेश जायसवाल संयोजक, रामदयाल यादव पोस्टमैन, श्रीकांत तिवारी प्रधानाचार्य, एवं सरस्वती विद्यालय के आचार्य गण, ग्रामीण जन मौजूद रहे।
