मापदंड पूरा नहीं फिर भी मिल गई मान्यता साधना पब्लिक स्कूल झखरावल की मान्यता पर उठ रहे सवाल;

विकासखंड देवसर के ग्राम झखरावल गुरुपूरा में संचालित अशासकीय विद्यालय साधना पब्लिक स्कूल की मान्यता पर सवाल खड़ा हो रहा है स्थिति यह है कि निर्धारित मापदंडों को विद्यालय संचालक ने पूरा नहीं किया फिर भी शिक्षा विभाग ने विद्यालय की मान्यता दे दी है , सैकड़ों बच्चों का प्रवेश लेने के बाद विद्यालय संचालक ने उन्हें खेल का मैदान सहित अन्य कई सुविधा उपलब्ध अभी तक नहीं कराई एक आवासीय मकान में विद्यालय संचालित है ,जबकि इस वर्ष सरकार ने अशासकीय विद्यालयों को मान्यता देने की प्रक्रिया में और कढ़ाई कर दी है खासतौर से पर्याप्त बैठक व्यवस्था एवं बच्चों को खेलकूद के लिए मैदान होना अत्यंत आवश्यक है अब विद्यालय संचालक ने जब प्रारंभिक मापदंड ही पूरा नहीं किया तो पात्र शिक्षकों की नियुक्ति कैसे की होगी यह जांच का विषय है
गुरुपुरा में संचालित है विद्यालय,
साधना पब्लिक के नाम से यह ,अशासकीय विद्यालय झखरावल गांव के गुरु पूरा में संचालित है विद्यालय संचालक ने भले ही कागजों पर सभी मापदंड पूरा किया हो लेकिन स्थल पर कई अत्यंत आवश्यक मापदंडों की अनदेखी की गई है
मान्यता पर सवाल,
साधना पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित विद्यालय की मान्यता पर अब सवाल खड़ा होने लगा है क्योंकि विद्यालय प्रबंधन ने कई महत्वपूर्ण मापदंडों को पूरा नहीं किया फिर भी शिक्षा विभाग ने विद्यालय संचालित करने की मान्यता दे दी है फिलहाल विद्यालय की जांच करने की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिली भगत कर मानता तो ले ली है लेकिन छात्र-छात्राओं को सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है जिस वजह से बच्चों की भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है।
