ताज़ा खबर

मंदिर परिसर के अंदर आवारा मवेशियों का रहता है जमावड़ा, प्रशासन मौन

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 09, 2025 01:07 PM   City:मऊगंज

शिव मंदिर परिसर में दिन रात बराबर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है जिसके कारण जहां एक ओर यात्रियों को असुविधा तो होती ही है वहीं दूसरी ओर इन आवारा मवेशियों द्वारा मंदिर परिसर में गंदगी भी फैला दी जाती है जिसकी सफाई भी नहीं हो पाती आपको बता दे की आवारा में मवेशियों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के योजनाओं का प्रचार किया गया जैसे कलेक्टर की गौशाला पुलिस की गौशाला लेकिन यह केवल दिखावा साबित हुई और इसका जमीनी स्तर पर कहीं पालन नहीं हुआ। पशुओं के मालिक इन आवारा मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं जो दिन-रात मंदिर परिसर के अंदर आने वाले यात्रियों को असुविधा उत्पन्न करते हैं। सूत्रों की माने तो यह आवारा मवेशी स्थानीय पशुपालकों के हैं जो प्रशासन से ब्रेकअप होकर के रात और दिन रात बराबर अपने मवेशियों को मंदिर परिसर में छोड़ देते हैं इतना ही नहीं कुछ लोग बकरियां भी लाकर मंदिर परिसर में छोड़ देते हैं जो यहां फूल पौधे की अधिकतर लेती हैं जिसके कारण से यहां होने वाले नुकसान को देखने वाला कोई नहीं है बहरहाल हालात बदले हैं मऊगंज में नवजात संयुक्त कलेक्टर ए.पी. द्विवेदी की उपस्थिति के बाद हो सकता है मंदिर परिसर की स्थिति में कुछ बदलाव आए लेकिन तब तक क्या हम यूं ही मुख बने रहेंगे पुलिस प्रशासन को चाहिए की स्थानीय पशुपालकों के साथ शक्तिपूर्वक व्यवहार करते हुए इन आवारा मवेशियों को मंदिर परिसर से बाहर करने कीव्यवस्था करें।

 शिव मंदिर परिसर में दिन रात बराबर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है   ;-

यह सोचने वाली बात है कि जब मंदिर परिसर के अंदर आवारा मवेशियों को नहीं हटाया जा सकता तो मंदिर की और कितनी चाकचौबंद व्यवस्था होगी या स्वयं ही समझने वाली बात है देखना यह होगा कि क्या आगे प्रशासन इस विषय में संज्ञान लेगा और कोई कार्यवाही करेगी या फिर स्थिति यूं ही बनी रहेगी