लाल किताब लेकर घूमने वाले राहुल जी की उन्हीं के मंत्री ने खोली पोल:डॉ नरोत्तम मिश्रा।

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में वोट चोरी के आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को उनकी ही सरकार के मंत्री ने कटघरे में खड़ा कर दिया है।राहुल जी मे सच सुनने की क्षमता नहीं है इसलिए उन्होंने मंत्री को बर्खास्त करा दिया। लेकिन सच जो था वह देश के सामने आ गया है।*
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तस्वीर -;
डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जिस कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, वहां सरकार कांग्रेस की है, अधिकारी उन्हीं के अधीन हैं, ऐसे में चुनाव आयोग पर आरोप लगाना जनता को गुमराह करने की साजिश है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री एन. राजन्ना ने खुद खुलासा किया कि राहुल गांधी के आरोप सत्य नही हैं। यही नहीं, इस सच्चाई को सामने लाने के बाद राहुल गांधी ने मंत्री को पद से हटा दिया। मिश्रा ने इसे राहुल गांधी की असहिष्णुता बताते हुए कहा, “सच आपके लिए असहनीय हो गया, इसलिए अपने ही मंत्री को बर्खास्त करा दिया।
डॉ. मिश्रा ने ‘लाल किताब’ लेकर घूमने वाले राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए कहा, संविधान और लोकतंत्र बचाने का ढोंग करने वाले राहुल जी, कभी इस किताब को पढ़ भी लीजिए। देश में भ्रम फैलाने की राजनीति कब तक करेंगे? राष्ट्रीय झूठे का तमगा तो आप पहले ही हासिल कर चुके हैं।
पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया न केवल उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे असहमति और सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर पाते। मिश्रा के मुताबिक, जनता अब कांग्रेस की इस राजनीति को समझ चुकी है और बार-बार ऐसे आरोप लगाकर राहुल गांधी खुद की साख तो पहले ही खो चुके है अब पूरी कांग्रेस की साख को दांव पर लगा रहे है।
