जांच शुरू करने मुहूर्त का इंतजार ढोंगा पंचायत मे सड़क के नाम पर 25 लाख का घोटाला, डीएमएफ से डकारी राशि, ग्रामीणों में आक्रोश;

ग्राम पंचायत ने डीएमएफ से सड़क के नाम पर राशि स्वीकृत कराई और एक पुरानी सड़क दिखाकर राशि हजम कर ली यह बहुत ही गंभीर मामला देवसर जनपद के ग्राम पंचायत ढोंगा मे सामने आ रहा है जहां करीब 25 लाख रुपए सड़क नवनिर्माण के नाम पर खर्च हो गए और स्थिति यह है कि उस जगह करीब 10 वर्ष पूर्व ही सड़क का नव निर्माण हुआ था, मामला सामने आने के बाद रस विभाग के अधिकारी सहित जनपद एवं जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी तथा कल संज्ञान में लेकर जांच शुरू करने की बजाय अभी मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं जबकि यह बहुत ही बड़ा मामला है डीएमएफ की राशि करीब 25 लाख रुपए खर्च हो गए तथा सड़क की स्थिति वही है जो करीब 10 वर्ष पूर्व थी
नवनिर्माण के नाम पर राशि खर्च,
बताया जाता है कि ढोंगा पंचायत में छुहिया पहुंच मार्ग , का नव निर्माण करने के नाम पर करीब 25 लख रुपए स्वीकृत कराया गया था जबकि ग्राम वासियों के अनुसार इस मार्ग का नवनिर्माण करीब 10 वर्ष पूर्व ही हुआ था इस दौरान गत कटिंग का कार्य भी किया गया था यह घोटाला खनिज प्रतिष्ठान मद से हुआ है
करीब चार दिन चला काम और 25 लाख खर्च,
ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि 10 वर्ष पुरानी सड़क को नवनिर्माण दिखाने के लिए करीब चार दिनों तक कार्य चला था जहां जेसीबी मशीन लगाकर आसपास की मिट्टी रोड में डाल दी गई और कुछ बजरी भी डाली गई है लेकिन सड़क का मरम्मत भी ठीक से नहीं कराया गया है चूंकि सड़क पुरानी थी और नव निर्माण के नाम पर राशि स्वीकृत कराई गई थी ऐसी स्थिति में पूरी साजिश के तहत घोटाला किया गया है
संविदाकार रंगलाल का नाम आ रहा सामने,
ग्राम वासियों के अनुसार सड़क नव निर्माण के नाम पर राशि खर्च करने के लिए किसी रंगलाल के माध्यम से चार दिन तक काम कराया गया था
पंचायत में ठेकेदारी प्रथा लागू नहीं है फिर भी सरपंच सचिव ने ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराकर गांव के मजदूरों के साथ अन्याय किया है
जब सड़क नहीं थी तो क्यों बनाई गई थी पुलिया,
सरपंच सचिव ने पुरानी सड़क को नवनिर्माण दिखाते समय यह नहीं देखा कि उसी जगह पुलिया का निर्माण हुआ है जो करीब 10 वर्ष पहले बनी थी, ऐसे में यदि सड़क ही नहीं बनाई गई थी तो पुलिया बनाने की क्या आवश्यकता रही होगी , फिलहाल करीब 10 वर्ष पूर्व बनी पुलिया पुरानी सड़क होने का प्रमाण देने के लिए पर्याप्त है
