सरपंच संघ अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने विधायक मेश्राम के जनसंवाद पर व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया।

बंधा कोल ब्लॉक और विस्थापितों के बीच सामंजस्य अभी नहीं बन पा रहा है प्रशासन और कंपनी के प्रतिनिधि कई बार विस्थापितों के साथ संवाद किए लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा है विगत दिनों देवसर विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विस्थापितों के साथ संवाद आयोजित किया इस जन संवाद कार्यक्रम को लेकर बंधा सरपंच देवेंद्र पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि
बंधा कोल ब्लॉक के लिए विस्थापित हो रहे बंधा सहित कई गांवों के लोगो को दिवास्वप्न दिखाते हुए देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने दिनांक 09-09-2025 को ग्राम बंधा में एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह और सैकड़ों की संख्या में पुलिया बल मौजूद रहा
इस जनसंवाद में विधायक द्वारा 45 मिनट के भाषण में अपनी उपलब्धि और पार्टी की प्रशंसा की जबकि विस्थापितों के हितों में कोई बाते नही की जिसके संबंध में सरपंच संघ अध्यक्ष देवेंद्र पाठक दरोगा ने मीडिया के माध्यम से इस जनसंवाद की कलई खोली
देवेंद्र पाठक दरोगा ने कहा कि विधायक मेश्राम की हर बात हास्यास्पद रहती है वे जनता को मूर्ख समझते हैं,विस्थापितों के किसी भी हित की कोई बात नही की
जब विस्थापित कंपनी को कब्जा नही दे रहे हैं तो विधायक द्वारा कंपनी से मिलकर जनता को बरगला कर कंपनी को कब्जा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं
विधायक और उनके परिजन कंपनी से जुड़कर लगातार लाभ ले रहे हैं,
उनके द्वारा कहा गया कि अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो उनको कोढ़ फूट जाए तो विधायक यह बतायें कि कलेक्टर मीटिंग में उन्होंने बंधा ,देवरी की भूमियों के दर के संबंध में क्या बोला था
विधायक ने कहा कि 50 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा तो वे यह जान लें कि 20 लाख रुपये प्रति एकड़ यानी 50 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा पूर्व से प्रस्तावित है।
