ताज़ा खबर

कुछ माह बाद,लोगों को मानस भवन एकदम शानदार लुक में देखने को मिलेगा डीएफएफ मद से 60 लाख स्वीकृत,प्रारंभ हो गया सौंदर्याकरण ;

जुनैद खान junaidkhanvindhyasatta@gmail.com सितम्बर 08, 2025 12:25 PM   City:शहडोल

 जिला मुख्यालय के नगरपालिका परिसर में बना मानस भवन, जिसे 26 साल हो चुके हैं, अब तक अपमे कायाकल्प की राह तक रहा था लेकिन अब जल्दी ही नए लुक में नजर आएगा। उल्लेखनीय है कि मानस भवन की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। हालत यह है कि यहां पर जगह-जगह से सीलिंग उखड कर लटकने लगी है। यहां की कुर्सियां भी टूटकर उखड़ गई हैं, लेकिन अब जल्दी ही मानस भवन का कायाकल्प हो जाएगा। इसके लिए यहां पर जिस ठेकेदार को टेंडर मिला है उसने चार सितंबर से, अपना काम भी शुरू कर दिया है। मानस भवन के कायाकल्प का काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है। इसके लिए 60 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

 दिग्विजय सिंह ने किया था लोकार्पणः 

उल्लेखनीय है कि इस मानस भवन को बने हुए 26 साल होने जा रहे हैं। 30 जून 1999 को तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मानस भवन का लोकार्पण किया था। उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री दलबीर सिंह, विधायक सोहागपुर कृष्णपाल सिंह, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे थे। जबकि पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में अजय सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। नगरपालिका की ओर से इस मानस भवन का निर्माण बहुउद्देश्य के तहत कराया गया था। 

 2008 में मिला था आडीटोरियम का दर्जाः 

इस मानस भवन को आडीटोरियम के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2008 में 30 जुलाई को तत्कालीन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया था। उस समय सांसद दलपत सिंह परस्ते थे और सोहागपुर क्षेत्र के विधायक के रूप में छोटेलाल सरावगी मौजूद थे। सत्यभामा गुप्ता नगरपालिका की अध्यक्ष थीं और इस आडीटोरियम का निर्माण विशेष निधि से कराया गया था। 10 जनवरी 2010 को यह आडीटोरियम बनकर तैयार हुआ था, जिसका लोकार्पण तत्कालीन राज्यमंत्री प्रदेश सरकार जयसिंह मरावी ने किया था। शुरू हुआ अब सौंदर्याकरण का कार्यः के कायाकल्प का जिम्मा टेंडर के मुताबिक दे दिया है। यहां का काम देख रहे ठेकेदार राजेश कटारे ने बताया कि 38 लाख रुपये की लागत से इस आडीटोरियम की दीवारें सीलिंग व मंच नगरपालिका ने इस मानस भवन आदि का काम करने के लिए ठेका मिला है। बाकी काम जैसे साउंड कुर्सी व मंच की सजावट आदि का काम दूसरे ठेकेदार को करना है। उन्होंने बताया कि यहां काम शुरू करा दिया गया है। तीन माह में कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इसके बाद मानस भवन एकदम नए लुक में नजर आएगा।

 इनका कहना है ,

टेंडर जिस ठेकेदार को मिला है उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। आडीटोरियम के कायाकल्प के लिए डीएमएफ मद से 60 लाख रुपये मिले हैं। जल्दी ही यहां के लोगों को मानस भवन एकदम शानदार लुक में देखने को मिलेगा।

अक्षत बुंदेला,सीएमओ मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल