रीवा को मिला राष्ट्रीय सम्मान, बीहर रिवर फ्रन्ट परियोजना को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस का प्रतिष्ठित पुरस्कार।

मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत विकसित किए गए बीहर रिवर फ्रन्ट परियोजना को इस वर्ष इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (Indian Building Congress – IBC) द्वारा आमोद-प्रमोद श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माण का राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि रीवा जिले के प्रशासन की दूरदर्शिता, कारीगरी और पर्यावरणीय संवेदनशीलता का परिचायक बन चुकी है।
बीहर रिवर फ्रन्ट परियोजना रीवा शहर के सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है। यह परियोजना मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत खन्ना चौराहा स्थित शासकीय भूमि पर बाबा घाट से कोतवाली घाट तक 1.30 किलोमीटर लम्बी रिवर फ्रन्ट के रूप में विकसित की गई है।
परियोजना के तहत नदी के किनारे सम्पूर्ण तट पर स्थायित्व सुनिश्चित करने हेतु ग्रेविटी वॉल का निर्माण किया गया। साथ ही नदी किनारे दो वॉकवे प्रत्येक 3.90 मीटर चौड़ाई में विकसित किए गए, जिनके मध्य 3.70 मीटर चौड़ाई में हरा-भरा ग्रीन एरिया विकसित कर सार्वजनिक उपयोग हेतु संरचित किया गया है। पूरे क्षेत्र को वाउण्ड्रीवाल से सुरक्षित बनाया गया है।
विशेष रूप से पंचमठ क्षेत्र का कायाकल्प कर 5.00 एकड़ में आधुनिकता व सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया गया। पंचमठ परिसर में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित शिव मंदिर का जिर्णोद्धार कर आकर्षक रूप दिया गया। साथ ही देश के चार प्रमुख मठों की प्रतिकृति बनाकर उनके सामने जल संरचना (वाटर बॉडी) एवं सज्जित लॉन विकसित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त संत निवास, गौशाला, भव्य प्रवेश द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निर्माण भी सुनिश्चित किया गया।
रिवर फ्रन्ट की सम्पूर्ण लम्बाई में आकर्षक लाइट पोल्स लगाकर क्षेत्र की शोभा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की गई। साथ ही, पुराने घाटों का संरक्षण भी परियोजना के अंतर्गत किया गया। यह व्यापक निर्माण कार्य दिनांक 06 जनवरी 2021 को प्रारम्भ हुआ था तथा दिनांक 10 मई 2025 को सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 12 सितम्बर 2025 को महाराष्ट्र के नागपुर में किया जाएगा। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, संभाग रीवा की प्रतिनिधिमंडल टीम सम्मानित ट्रॉफी ग्रहण करने हेतु उपस्थित रहेगी।
प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित अधिकारी:
० प्रबोध पराते उपायुक्त, वृत्त इंदौर
० अनुज प्रताप सिंह कार्यपालन यंत्री, संभाग रीवा
० हिमांशु वर्मा सहायक यंत्री, संभाग रीवा
० प्रांजल तिवारी उपयंत्री (विद्युत), रीवा
आयुक्त के निर्देशानुसार चयनित यह प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश शासन व रीवा जिले का मान बढ़ाते हुए ट्रॉफी ग्रहण करेगा। प्रशासन ने इस उपलब्धि को राज्य व जिले के विकास कार्यक्रमों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया है।
बीहर रिवर फ्रन्ट परियोजना न केवल रीवा के समग्र विकास में अभूतपूर्व भूमिका अदा कर रही है, बल्कि भविष्य में समानांतर उन्नत परियोजनाओं की दिशा भी निर्धारित कर रही है। यह राष्ट्रीय सम्मान स्थानीय प्रशासन की पारदर्शिता, नवाचार एवं जनहित की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
