चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल नहीं हैं तो बिहार में कराए बैलेट से चुनाव। ..शिव सिंह

देश की राजनीति में बीजेपी की मोदी हुकूमत के कदम रखते ही देश की प्रमुख शासकीय संस्थाओं में भारत निर्वाचन आयोग एवं ईडी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया गया निर्वाचन आयोग का दुरुपयोग चुनावों में धांधली एवं ईडी का दुरुपयोग विपक्ष की आवाज को दबाने में किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं सपा सुप्रीमो सांसद अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्ष के नेता लगातार देश भर में चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों जैसे वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में हेराफेरी वोटों की अदला बदली फर्जी वोटिंग ईवीएम मशीन के गलत इस्तेमाल और चुनावी परिणामों में मनमानी जैसे इन तरीकों से जनादेश को प्रभावित कर रहा है उधर निर्वाचन आयोग अपने बचाव में यह दावा कर रहा है कि राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप मामले में शपथ पत्र दें माफी मांगे वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव एवं उपचुनाव तथा लोकसभा चुनाव में सपा के वोटों पर डकैती डाली गई कुंदरकी मीरापुर मिल्कीपुर फैजाबाद विधानसभा इसके उदाहरण हैं सपा राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने यह दावे के साथ कहा कि देश में दूषित निर्वाचन प्रक्रिया के खिलाफ आज 70 फ़ीसदी मतदाता शपथ पत्र देने के लिए तैयार हैं चुनाव आयोग को यह चुनौती है कि यदि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल नहीं है तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैलेट पेपर से चुनाव कराकर देख ले सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह;-
