ताज़ा खबर

डे स्कॉलर फैमिली और लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में गणेश उत्सव का आगाज;

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com अगस्त 29, 2025 03:55 PM   City:रीवा

 श्रीगणेश उत्सव की पावन बेला पर शहर में धार्मिक व सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण व्याप्त है। इसी क्रम में कृषि महाविद्यालय डे स्कॉलर फैमिली तथा लिटिल बैम्बिनोज स्कूल परिवार द्वारा बुधवार को बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ गणेश जी की स्थापना की गई। पूरे परिसर में भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणपति बप्पा की प्रतिमा का स्वागत ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ किया गया। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर मंगलाचरण व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गणेश प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। आरती व भजन-कीर्तन के दौरान वातावरण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष से गूंज उठा

कृषि महाविद्यालय डे स्कॉलर फैमिली एवं लिटिल बैम्बिनोज स्कूल  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गणेश जी की महिमा का वर्णन करते हुए संकल्प लिया गया कि गणपति से मिलने वाली प्रेरणा को जीवन में आत्मसात कर सकारात्मकता, ज्ञान और सद्भावना को आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अंत में प्रसाद वितरण किया गया और यह आयोजन भक्ति एवं सौहार्द का संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।