सिलेंडर से लगी आग, प्रियंका द्विवेदी का घर जलकर खाक।

रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर वार्ड क्रमांक 10 में रविवार दोपहर हनुमान मंदिर के पास एक भीषण आगजनी की घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। आग लगने से किराए के मकान में रहने वाली प्रियंका द्विवेदी का गृहस्थी का सामान, नगदी रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
सिलेंडर से लगी आग;
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की सूचना के बाद भी दमकल वाहन मौके पर पहुंचने में तकरीबन एक घंटे की देरी हुई। तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका द्विवेदी ने दोपहर करीब दो बजे सिलेंडर की डिलीवरी ली थी। शाम करीब चार बजे जब उन्होंने रेगुलेटर फिट करने का प्रयास किया, तभी अचानक सिलेंडर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के किराएदारों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। गनीमत रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई।
