आज़ादी की चाह में घर से निकलीं 4 नाबालिगाएं, पटना से बरामद मोरवा पुलिस और साइबर सेल की सतर्कता से परिजनों को सौंपा गया सुरक्षित;

सोशल मीडिया और आधुनिक जीवनशैली के प्रभाव में आकर घर परिवार की रोकटोक को नज़रअंदाज़ करते हुए आज़ादी की तलाश में घर छोड़ देने का मामला - सामने आया है। मोरवा थाना क्षेत्र से चार नाबालिग बालिकाएं घर से बिना बताए निकल पड़ीं, जिन्हें पुलिस ने बिहार के पटना से सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन और एसडीओपी गौरव पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने यह सफलता हासिल की है
बीते गुरुवार को फरियादी भगत सिंह कॉलोनी निवासी ने मोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 13 वर्षीय बेटी रेखा (परिवर्तित नाम) जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर अपनी तीन सहेलियों निशा (14) (परिवर्तित नाम), ज्योति (16) (परिवर्तित नाम) और मोनिका (12) (परिवर्तित नाम) के साथ घर से निकली
थी। देर शाम तक जब चारों घर नहीं लौटीं तो परिजन चिंतित हो उठे। रिश्तेदारी, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ। थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 538/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता देखते हुए दो विशेष टीमें गठित कर खोजबीन शुरू की गई।
साइबर सेल से मिली मदद;
पुलिस ने साइबर सेल से संपर्क कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई।
लोकेशन लगातार बदलने और मोबाइल बंद हो जाने से टीम को कठिनाई आई, लेकिन अथक प्रयासों के बाद सुराग मिला। पुलिस टीम पहले हजारीबाग, झारखंड पहुंची, फिर लोकेशन बदलने पर पटना, बिहार की ओर बढ़ी। आखिरकार तीन बालिकाएं पटना के आईआईटी कॉलेज परिसर के पास से और चौथी बालिका ग्राम मेढौली से बरामद कर ली गई।
सकुशल परिजनों को सौंपा गया,
बरामद की गईं सभी बालिकाओं को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साइबर सेल की भूमिका की सराहना की।
इनका रहा योगदान,
पूरे अभियान में सउनि संजीत सिंह, संतोष सिंह, सुनील दुबे, महिला प्रधान आरक्षक शकुंतला यादव, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक रियाज आलम, ऋषि सिंह, अजय यादव तथा साइबर सेल टीम का अहम योगदान रहा।
