प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के ऊपर हुए हमले के विरोध मे सिंगरौली कांग्रेस ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन;

हाल में ही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के रतलाम प्रवास के दौरान अज्ञात हमलावरों के द्वारा किए गए हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ने जिला दंडाधिकारी सिंगरौली को ज्ञापन सौपा है। 1 सितम्बर 2025 को सिंगरौली कांग्रेस के पदाधिकारी माजन स्थित विश्राम गृह एकत्रित हुए तत्पश्चात गगनभेदी शासन विरोधी नारे के साथ पैदल चलते हुए जिला दंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन पत्र लेने में देरी करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ और मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों के बीच झड़प भी हुई और कॉग्रेस कार्यकर्ता गेट के भीतर जा पहुंचे। स्तिथि को देखते हुए तत्काल सक्षम अधिकारी ज्ञापन लेने उपस्थित हुए।
जिलाध्यक्ष शहर प्रवीण सिंह चौहान ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर लगातार प्रायोजित हमले करवाये जा रहे जो की स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान नहीं है। जीतू पटवारी लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रहे और मुखरता से अवैध नशीली वस्तुओं की बिक्री के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे
जिसका परिणाम है के उनके ऊपर लगातार प्रायोजित हमले कराये जा रहे। मोहन सरकार और उनकी कानून व्यवस्था की पोल इसी बात से खुल जाती है कि इसकी रोकथाम हेतु सरकार और प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है। जब मुख्य विपक्षी दल का प्रदेश अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की स्थिति इसी बात से स्पष्ट हो जाती है। मातृ शक्तियों के सम्मान का ढकोसला करने वाली भारतीय जनता पार्टी को यह नही दिखाई देता की शहर मे मुख्य मार्गों मे शराब की दुकाने संचालित हैं और बहनो को पठन पाठन, माताओ को दैनिक उपयोग की वस्तुएँ क्रय हेतु उसी सड़क से गुजरना होता है और नशेड़ी वहीं बैठे रहते पर इस सरकार को इस समस्या से कोई सरोकार नही सिर्फ मातृ सम्मान का दिखावा करते और अगर सच मे सम्मान करते तो ऐसी दुकानों को कबका स्थानांतरित कर दिया गया होता।
पूरे प्रदेश मे अवैध मादक नशीली वस्तुएँ खुले आम बेची जा रही बहनो के घर तबाह हो रहे परन्तु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। जब हमारे प्रदेश अध्यक्ष इन सब विषयो पर आवाज बुलंद करते हैं तो उनपर हमले कराये जाते हैं और झूठी रिपोर्ट दर्ज की जाती। पूरा कांग्रेस परिवार जीतू पटवारी के साथ है और अगर उन्हें शीघ्र पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नही
कराई जाती तो कॉग्रेस उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन प्रस्तुति मे मुख्य रूप से राम अशोक शर्मा, रुपेश चंद्र पांडे, ज्ञानेंद्र सिंह, रेनू शाह, अशोक शाह, पुष्पराज सिंह, सुरेश दुबे, अनिल सिंह चंदेल, केडी सिंह, आशुतोष सिंह, राघवेंद्र श्रीवास्तव, लखनलाल शाह, जुल्फिकार अली, सुदामा कुशवाहा, कृष्णा सिंह परिहार, भास्कर मिश्रा, ललित सिंह, बी के श्रीवास्तव, बी एन त्रिपाठी, देवपति वैश्य, अजय सिंह चंदेल, सौरभ सिंह रघुवंसी, कमल सिंह, राणा प्रताप सिंह, पप्पू राय, अरविन्द दुबे, अभिजीत दुबे, हरि कमल वैश्य, संतोष सोनी, अनिल शाह, रामसागर शाह, प्रेमसागर मिश्रा, अनिल वैश्य, उसेद हसन सिद्दीकी, रामगोपाल पाल, केस चंद्र यादव, सुरेंद्र साकेत, अनिल वर्मा, योगेंद्र पांडे, अजीत पांडे, पप्पू सिंह परिहार, सियाराम रजक, रमेश कुशवाहा, शंकर वर्मा, देवेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, अखिलेश शाह, गोमती कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, अनुपम पाठक, अमन सिंह, विजय द्विवेदी, सहदेव कुशवाहा, अखिलेश शाह, मोहित पाण्डेय सहित सहित सैकड़ो, कांग्रेसी मौजूद रहे।
