ताज़ा खबर

मऊगंज यातायात पुलिस थाना को मिला नया प्रभारी, सनत द्विवेदी को सौंपी गई कमान!

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 09, 2025 01:27 PM   City:मऊगंज

मऊगंज जिले में यातायात व्यवस्था की कमान अब सनत द्विवेदी के हाथों में सौंप दी गई है। पूर्व प्रभारी अम्बरीष साहू के स्थानांतरण के बाद द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हालांकि, श्री द्विवेदी का नाम पूर्व में विवादों में घिर चुका है। उन पर यह आरोप लग चुके हैं कि उन्होंने कुछ ऐसे दलालों को थाने में संरक्षण दिया था जो कि उन्हें लूप लाइन में पहुंचा दिया था फिर भी ये एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नही है । अब एक बार फिर उनके पदभार ग्रहण करते ही वही पुराने चेहरे—जिन पर अधिकारियों के नाम पर वसूली के आरोप लगते रहे हैं—अब उनकी “काबिलियत” का बखान करते नहीं थक रहे।

 सनत द्विवेदी की तस्वीर ;-

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बीते 6 अगस्त की शाम तककरीबन 7 से 8 बजे के बीच, जिले का एक सड़क छाप कथित कांग्रेसी नेता जिस पर विभिन्न थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं—एक द्वपक्षीय मामले में एक पक्ष की पैरवी को मऊगंज थाना पहुंचा था। हालांकि ये कोई एक दिन की बात नही वहां पर दलाली की चर्चा आम है,बताया जा रहा है कि इस तरह के क्रियाकलाप थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है।

इस सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या सनत द्विवेदी पुराने आरोपों और विवादों से ऊपर उठकर मऊगंज की यातायात व्यवस्था में कोई सकारात्मक बदलाव ला पाएंगे या नहीं?

फिलहाल, उनके कार्यकाल को लेकर जनता, विभाग और प्रशासन की निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन अगर पुलिस थानों में पूर्व की गतिविधियों पर गौर करें, तो फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।