ताज़ा खबर

आत्महत्या दुष्प्रेषण के आरोपियों पर जियावन पुलिस कार्यवाही की परिजनों ने की सराहना, जताया आभार;

उमाकांत द्विवेदी umakantdwivedi@gmail.com अगस्त 26, 2025 02:03 PM   City:सिंगरौली

बीते दिनों जियावन थानाक्षेत्र के कटौली गांव निवासी प्रिंस द्विवेदी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया था। मृतक प्रिंस द्विवेदी की मौत को लेकर शोकाकुल परिजनों ने राजेश द्विवेदी पिता कमलेश द्विवेदी और अनीस द्विवेदी पिता कमलेश द्विवेदी दोनों निवासी ग्राम कटौली पर आए दिन गाली गलौच, रास्ता रोककर मारपीट करते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जिसकी जांच पड़ताल में जियावन पुलिस जुटी हुई थी। जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने निकलकर आए जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मृतक प्रिंस द्विवेदी ने इन्हीं के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। लिहाजा जियावन पुलिस ने आरोपीगण राजेश द्विवेदी और अनीस द्विवेदी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 337/2025 , BNS की धारा 108, 115(2), 351(2)(3)(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जिन्हें दिनांक 24/08/2025 को जियावन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने जियावन पुलिस कार्यवाही की सराहना करते हुए संतुष्टि जाहिर करते हुए आभार जताया है।