ताज़ा खबर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल, दो भैंसों की हुयी मौत

उमाकांत द्विवेदी umakantdwivedi@gmail.com अगस्त 18, 2025 12:52 PM   City:सिंगरौली

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के सिमरी डोल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घटना में दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय दशरथ साहू (45), उनकी पत्नी शकुंतला साहू (42) और बहू सोनू साहू (23) अपने घर के बाहर बैठे थे। हल्की बूंदाबांदी के दौरान घर के पास स्थित एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी।

आकाशीय बिजली गिरने से मौत ;-

इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया दशरथ साहू और शकुंतला साहू का इलाज निवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बहू सोनू साहू की हालत अधिक खराब होने के कारण उन्हें सीधी रेफर किया गया है। पेड़ के पास बंधी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और एसडीएम कार्यालय को घटना की जानकारी दी।