ताज़ा खबर

श्रीकृष्ण पर्व “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” का किया गया आयोजन;

अरविंद द्विवेदी arvinddwivedivindhyasatta@gmail.com अगस्त 17, 2025 04:36 PM   City:शहडोल

संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन शहडोल के तत्वाधान में  तहसील सोहागपुर के ग्राम छतवई के संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण पर्व “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” का आयोजन किया गया।

 संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव”-

श्रीकृष्ण पर्व का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भगवान श्री कृष्ण एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीकृष्ण पर्व “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” में पहली प्रस्‍तुति रासलीला की रही। भगवान श्रीकृष्‍ण और रासलीला का बहुत गहरा सम्‍बन्‍ध रहा है। उन्‍होंने अपने सखाओं, गोपियों और राधिका जी के साथ स्‍नेह और प्रेम भाव संग ब्रज में रासलीला की है। रासलीला की प्रस्‍तुति मथुरा की सुश्री जया सक्‍सेना एवं साथियों ने दी। उन्‍होंने इस दौरान भगवान का सुन्‍दर स्‍वरूप मंच पर प्रस्‍तुत किया। इसके बाद ब्रज में खेली जाने वाली 40 दिन की होली के सौंदर्य से भी मण्‍डलावासियों को परिचित कराया। जिसमें उन्‍होंने गुलाल, लड्डू, गोबर, कीच, लठमार और फूलों की होली का प्रस्‍तुतिकरण किया। इसके बाद शहडोल के श्री मुनीन्‍द्र मिश्रा एवं साथियों ने गायन प्रस्‍तुति दी। उन्‍होंने अपनी प्रस्‍तुति की शुरुआत बाजी बाजी रे बधइयां बड़ी भोर.... गीत के साथ की। इसके बाद उन्‍होंने तन तो मंदिर है ह्दय है वृंदावन...., बदरिया बरसे श्‍याम नहीं आये...., राधा झूलै झुलना आज मोरे अंगना...., नंद ग्राम में बाजे बधइयां.... प्रस्‍तुत कर उपस्थि‍त श्रोताओं को श्रीकृष्‍ण भक्ति के रस से भिगो दिया। अंतिम प्रस्‍तुति श्री ईशान मिनोचा एवं साथी, जबलपुर की रही। उन्‍होंने अपने गायन से सभी को श्‍याम नाम के रस में सभी को रसमय कर दिया। ईशान ने गणेश वंदना से प्रस्‍तुति की शुरुआत करते हुए काली कमली वाला मेरा यार है.... भजन पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो.... एवं किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए.... प्रस्‍तुत कर श्‍याम के जादू में सभी को बांध लिया। अगले क्रम में स्‍वाधीनता दिवस के अवसर पर शान तेरी न कम होने देंगे वतन.... माई तेरी चुनरिया लहराये.... एवं तीजा तेरा रंग.... प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हीरावती कोल, ग्राम पंचायत सरपंच, सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग श्री आनंद सिन्हा, डी पी सी अमरनाथ सिंह, सहायक संचालक श्री संजय पांडे, प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे, श्री सुरेश शर्मा,श्री निवास शर्मा, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।