कृषि विभाग के अधिकारियों से लापरवाही व्यापारियों के मनमानी खाद वितरण को लेकर किसानो ने डिप्टी सीएम को सौंपा शिकायती पत्र

रीवा जिले के गंगेव जनपद क्षेत्र के किसान कृषि विभाग के अधिकारी के उदासीनता लापरवाही कमीशन खोरी कालाबाजारी करवाए जाने के संबंध में शिकायती पत्र कमिश्नर कलेक्टर उपसंचालक कृषि विभाग एवं संयुक्त संचालक कृषि विभाग संभाग रीवा के साथ-साथ एसडीएम तहसीलदार को भी सोपे है किंतु किसान संघ के द्वारा कुछ दिन पूर्व मनमानी रैटों पर खाद बेच जाने का मामला उजागर हुआ था
कृषि विभाग के अधिकारियों से लापरवाही व्यापारियों के मनमानी खाद वितरण को लेकर किसानो ने डिप्टी सीएम को सौंपा शिकायती पत्र;-
जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम मंनगवा संजय जैन मैं कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए दो दिवस अपने कर्मचारियों और पुलिस वालों की उपस्थिति में निर्धारित रेट पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई यह सारी स्थिति मंनगवा नहीं बल्कि समूचे जिला में व्यापारियों के द्वारा मनमानी दम पर बिक्री किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है समितियां में खाद न आना व्यापारियों के गोदाम में भंडारण होना निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका संदेह के दायरे में है पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीड़ित किसानों ने उचित न्याय की मांग की है साथ ही डिप्टी सीएम के जन्म उत्सव कार्यक्रम में किसान अपनी समस्या खाद बीज सहित अन्य मामलों को लेकर ज्ञापन पत्र कालाबाजारी मे अंकुश लगना चाहिए।
