ताज़ा खबर

जयंत खदान में हादसाः मशीन से गिरी रॉड मजदूर के सीने में लगी, निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर उठे सवाल;

उमाकांत द्विवेदी umakantdwivedi@gmail.com सितम्बर 08, 2025 12:41 PM   City:सिंगरौली

 नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत कोयला खदान में रविवार को एक गंभीर हादसा हो गया। ओवर बर्डन हटाने का कार्य कर रही ठेका कंपनी सीएमपीएल का कर्मचारी श्याम बाबू यादव   

मशीन से गिरी लोहे की रॉड की चपेट में आकर घायल हो गया। श्याम बाबू, जो गोरवी क्षेत्र का रहने वाला है, डेढ़ साल से कंपनी में हेल्पर के तौर पर कार्यरत था। रविवार दोपहर की शिफ्ट में मशीन पर काम करते समय अचानक बकेट पर लगी भारी रॉड उसके सीने पर गिर गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

बताया गया कि घायल मजदूर को कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत सिंगरौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे गंभीर हालत में इलाज मिल रहा है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने सिर्फ 200 रुपये देकर मजदूर को अस्पताल में छोड़ दिया और आगे की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

जानकारों के अनुसार, एनसीएल की खदानों खदानों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों का इलाज अनिवार्य रूप से कंपनी के अस्पताल में होना चाहिए। लेकिन इस मामले में नियमों की अनदेखी करते हुए मजदूर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने कहा कि यह मामला अभी उनकी जानकारी में नहीं है। जांच कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।