20 सदस्यी भाजपा जिला पदाधिकारीयो कि जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने की घोषणा

शहडोल भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी मंगलवार की देर शाम हुई घोषित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन व सहमति से शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा द्वारा शहडोल भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी घोषणा की गई है। वही कार्यकारिणी घोषित होने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के घर पहुंच कर मुलाकात की इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को भेंट कर मिठाई खिलाकर नए दायित्व की बधाई दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को ‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
नवनियुक्त पदाधिकारीयों को विधायक जयसिंह,मनीषा सिंह व ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने दी बधाई ;
इस अवसर पर सभी नव नियुक्त जिला पदाधिकारी को भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, जैतपुर विधायक श्री जयसिंह मरावी द्वारा जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, राकेश सोनी, भूपेंद्र मिश्रा, दौलत मनमानी, संतोष लोहानी, मनोज गुप्ता, श्रीमती सुनैना सिंह,जिला महामंत्री अमित मिश्रा, पुष्पेंद्र पटेल जिला मंत्री रवींद्र वर्मा, श्रीमती शीला तिवारी श्री कृष्ण गुप्ता, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती कविता सिंह मार्को, नीरज गुप्ता, सौरभ गोले, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता बंटी, सह कोषाध्यक्ष अमित बजाज कार्यालय मंत्री अंकुश शर्मा ,सह कार्यालय मंत्री श्रवण पटेल इन सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारी को पुष्प कुछ भेंट कर कमल पट्टिका पहनकर सभी को नए दायित्व की बधाई दी गई। इस अवसर पर मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष लोहानी ने किया एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ता का आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे किया। स्वागत वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण कार्यक्रम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने नव नियुक्त पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा व मध्य प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनाया जाएगा जिसकी तैयारी के लिए जिले की टोली का गठन भी किया गया है आप सभी दायित्व वान कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
