ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाकर 397 यात्रियों से वसूले 2.69 लाख

ट्रेनों एवं प्लेटफार्म में टिकट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाकर 397 यात्रियों से वसूले 2.69 लाख ;-
रविवार को यात्री ट्रेनों व प्लेटफार्म में चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट के यात्रा कर रहे 397 यात्रियों का केस बनाकर रेलवे ने 269020 रुपए की वसूली की है। इस अभियान में चेकिंग स्क्वायड के सदस्य विकास बेहरा, सीसी टीसी के माध्यम से 154 बिना टिकट का केस बनाया गया, हरीश सिंह, सीटीआई ने 151 बिना टिकट का केस बनाया एवं पीएस. सिलावट, सीटीआई ने 92 केस बनाए हैं। शहडोल में कार्रवाई का गत वर्ष की तुलना में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण कुमार पांडे, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ट्रेनों एवं प्लेटफार्म में टिकट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ रेल यात्रियों में टिकट लेकर चलने की जागरूकता को बढ़ाना है। इसी के तहत शहडोल में भी टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है।
