मऊगंज उपजेल में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष नशा मुक्ति एवं आध्यात्मिक संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से सबजेल मऊगंज में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष नशा मुक्ति एवं आध्यात्मिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मऊगंज उपजेल की फोटो-
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक राकेश मेहोरिया एवं जेल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र ओम शांति मंत्र से हुई, जिसके पश्चात ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन एवं बीके मानसी बहन ने कैदियों एवं स्टाफ को रक्षाबंधन का गहन आध्यात्मिक महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि राखी केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि यह एक दिव्य सूत्र है, जो आत्मा को बुरी आदतों, नशे एवं नकारात्मक विचारों से रक्षा करने का संकल्प दिलाता है इस मौके पर सभी उपस्थित कैदी भाइयों ने "एक-एक बुराई को उपहार स्वरूप छोड़ने" का सामूहिक संकल्प लिया। नशा, क्रोध, आलस्य, ईर्ष्या जैसी आदतों को त्यागकर सच्चे आत्म-सम्मान और सद्गुणों को अपनाने का प्रण किया गया बीके बहनों ने सभी को राखी बांधते हुए यह संदेश दिया कि वास्तविक सुरक्षा वह है, जो हमें बुराइयों से मुक्त कर, परमात्मा से जोड़ती है। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक ने ब्रह्माकुमारी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम कैदियों में आत्म-सुधार और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं। कार्यक्रम के पश्चात नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
