ताज़ा खबर

रीवा के राजा गणेश उत्सव में इंडियन आइडल फेम देबू चक्रवर्ती की धमाकेदार प्रस्तुति, देर रात तक झूमती रही जनता।

मनीष मिश्रा manishvindhyasatta@gmail.com सितम्बर 05, 2025 05:22 PM   City:रीवा

रीवा के राजा गणेश उत्सव में प्रतिदिन की तरह 3 सितंबर 2025 को भी भक्ति और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इंडियन आइडल फेम सीजन 6 और भारत की शान के चर्चित सेलिब्रिटी सिंगर देबू चक्रवर्ती ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से देर रात तक जनता को बांधे रखा।

 देबू चक्रवर्ती की धमाकेदार प्रस्तुति, 

दशहरा के राजा गणेश उत्सव में इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राजू तिवारी, कमलेश सचदेवा, पवन शुक्ला, समाजसेवी परमजीत, शिवम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मन प्रफुल्लित हो जाता है और रीवा की जनता भी भक्ति भाव में डूब जाती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ संजय सिंह राजपूत ने गणेश वंदना से किया। मंच को विशेष रूप से सजाया गया था और आकर्षक लाइटों से भव्य वातावरण बनाया गया। इसके बाद देबू चक्रवर्ती ने जैसे ही (देवा हो गणेश) गीत प्रस्तुत किया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सजा दो घर को गुलशन सा की प्रस्तुति पर भी दर्शक झूम उठे।

इसी बीच सिंगरौली से आई गायिका सुरभि ने मैया पांव पैजानिया गीत गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अंत में दशहरा के राजा समिति के सदस्य सनी गुप्ता, रवि गुप्ता, राधे गुप्ता, डब्बू शर्मा, पुष्पेंद्र पाठक, अंबुज कृष्णा और प्रकाश गुप्ता ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार जताया।