रीवा में खुलेआम हमला : प्रॉपर्टी विवाद में दो युवकों को लाठी-डंडों व पिस्टल की बट से पीटा।

रीवा शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार की देर शाम रीवा के समान थाना क्षेत्र के रतहरा बायपास पर जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने दो युवकों को बीच सड़क पर रोककर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और पिस्टल की बट से बेरहमी से पीटा। अचानक हुए इस हमले से आसपास भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने युवकों को घेरकर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों पीड़ितों को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के बाद आरोपी स्वयं ही घायलों को एक चारपहिया वाहन में बैठाकर सीधे समान थाने ले आए।
थाने के बाहर घायलों को उतारने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अन्य हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
रीवा शहर में बीते कुछ महीनों से लगातार गोलीबारी, चाकूबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अब खुलेआम सड़क पर हुए इस जानलेवा हमले ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय व्यस्त मार्ग पर हुई इस वारदात से साफ है कि अपराधियों को कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा
घायल दोनों युवकों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आरोपियों पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर रीवा शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है और अपराधियों के हौसले कब तक पस्त होते हैं।
