ताज़ा खबर

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने कराया समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी और संस्कृत गीत में सेंट्रल एकेडमी अव्वल ;

जुनैद खान junaidkhanvindhyasatta@gmail.com अगस्त 26, 2025 01:21 PM   City:शहडोल

 भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में इस बार सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने इतिहास रच दिया। रविवार, 24 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में लोकगीत, हिंदी गीत और संस्कृत गीत—तीनों ही विधाओं में सेंट्रल एकेडमी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने कराया समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन;-

प्रतियोगिता में शहर के चार स्कूलों ने भाग लिया। लोकगीत गायन में केवल सेंट्रल एकेडमी ने प्रस्तुति दी और विजेता घोषित हुई। हिंदी गीत में सेंट्रल एकेडमी ने प्रथम, सतगुरू पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और ब्राइटन स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। संस्कृत गीत में भी सेंट्रल एकेडमी प्रथम, सतगुरू द्वितीय और ब्राइटन तृतीय रही, जबकि बेल वैदर स्कूल ने दोनों विधाओं में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन विक्रम कल्याणी ने किया, जबकि संचालन नीतू मोर और निकिता अग्रवाल ने संभाला। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मेघा पवार मुख्य अतिथि रहीं और प्रांत अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी तथा डॉ. शेखर जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परिषद के अनेक सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस शानदार उपलब्धि ने सेंट्रल एकेडमी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बना दिया।