ताज़ा खबर

दीवारें गंदा करने और कचरा फैलाने पर लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 12, 2025 11:09 AM   City:रीवा

रीवा संभाग के सभी जिलों में हर घर तिरंगा अभियान तथा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई तथा तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कमिश्नर बीएस जामोद की फोटो -

कमिश्नर बीएस जामोद ने शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। कमिश्नर ने ए ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों और परिसर का भ्रमण किया। कमिश्नर श्री जामोद ने स्वच्छता अभियान में भी भागीदारी निभाई।  इस अवसर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय और इसके परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान दें। शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में कई संभागीय और जिला कार्यालय संचालित हैं। इसकी सीढ़ियों तथा दीवारों पर चारों ओर गंदगी फैली है। दीवारों को गंदा करने और कचरा फैलाने वालों पर एक हजार का जुर्माना लगाएं। अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय को साफ-सुथर और व्यवस्थित रखें। शासन के निर्देशों के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान तथा हर घर स्वच्छता अभियान में पूरी जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाएं। इसके बाद कमिश्नर श्री जामोद तथा आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े ने शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक से वेंकट भवन तक चलाए जा रहे साफ-सफाई अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।