रीवा में उल्टी-दस्त से कहर: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, महिला ने मेडिकल टीम के सामने तोड़ा दम।

रीवा। विंध्य सत्ता
रीवा शहर के निराला नगर वार्ड नंबर-9 में बीते 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध बीमारी (उल्टी-दस्त) से मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लगभग एक किलोमीटर के दायरे में लोग दहशत में अपने घरों में कैद हो गए हैं। आसपास के क्षेत्र में भय का वातावरण है।
स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही सूचना मिली, मेडिकल टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी। घर के फर्श पर बैठी एक महिला अचानक गिर पड़ी और वहीं दम तोड़ दिया। टीम के सामने महिला की मौत से स्वास्थ्य अमले में भी अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों में मासूम बच्चा भी शामिल, 5 लोगों की हालत गंभीर
पीड़ित परिवार के सदस्य ददन कोल ने बताया कि उनके घर में छुटनी प्रसाद कोल (65), देवराती कोल (70), ज्योति कोल (18) और डेढ़ साल का बेटू कोल की मौत हो गई है। वहीं, मोलिया कोल, राजकुमारी कोल, बुटना कोल सहित पांच लोग अभी भी गंभीर हालत में हैं, जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाज में अनदेखी और सहयोग न मिलने का आरोप
परिवार ने स्वास्थ्य विभाग पर इलाज में लापरवाही और मृत्यु के बाद अंत्येष्टि के लिए किसी प्रकार की सरकारी सहायता न मिलने का आरोप लगाया है। मृतकों के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मदद की गुहार लगाई है।
सांसद ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार
सांसद ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार
मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई और घटना की त्वरित जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
टीम ने लिए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि उल्टी-दस्त के कारणों की जांच की जा रही है। विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और सभी प्रभावितों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक तौर पर दूषित जल या भोजन को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पूरी खबर देखने के लिए आप टच करें या क्लिक करें।
