ताज़ा खबर

त्योहार से पहले मऊगंज में मिलावटी मिठाइयों का धंधा चरम पर, कार्रवाई सिर्फ कागजों में

नरेंद्र बुधौलिया narendravindhyasatta@gmail.com अगस्त 08, 2025 01:41 PM   City:मऊगंज

मऊगंज बाजार में खुलेआम मिलावटी खोवे से बनी मिठाइयों का विक्रय हो रहा है। गंदगी, कीड़े-मकौड़ों और खुले में रखी मिठाइयों के बीच क्रेता अनजाने में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य विभाग सालभर चुप्पी साधे रहता है और केवल त्योहारों पर औपचारिक जांच कर फोटो खिंचवाकर लौट जाता है।

मऊगंज बाजार में खुलेआम मिलावटी खोवे से बनी मिठाइयों का विक्रय ;-

सूत्र बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से न तो किसी दुकानदार पर ठोस कार्रवाई हुई है और न ही यह स्पष्ट किया गया कि कितनी मिठाइयां मानक पर खरी उतरीं। जागरूकता की कमी से लोग मिठाई की जगह बीमारी खरीद रहे हैं। नकली खोवा और घटिया मिठाइयां बीमारियों का बड़ा कारण बन रही हैं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।